What is C language in Hindi
C Language एक बहुत ही popular programming language है।इसे Middle level language माना जाता है।
जो की system and application software create करने के काम आती है और structured programming को support करती है |
C language बहुत पुरानी होने के बावजूद इसकी efficiency, structure और better control की वजह से अभी भी बहुत ज्यादा use मे आती है |
सी प्रोग्रामिंग भाषा का इतिहाससन १९६० मेकैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने एक computer programming language का विकास किया , जिसे उन्होने BASIC COMBINED PROGRAMMING LANGUAGE (BCPL) नाम दिया।
इसे सामान्य बोल-चाल की भाषा मे बी (B) कहा गया। ओर इसके बाद C language को 1972 मे Dennis M. Ritchie ने Bell Telephone Laboratories मे Unix operating system develop करने के लिए बनायीं था |
आज के समय मे भी ये बहुत popular होने की वजह से इसको जावा से compare किया जाता है, जावा जो की equally popular and most widely काम मे आने वाली और software programmers की पसंद की programming language है |
C को इस प्रकार design किया गया है की यह operating systems के साथ साथ super computers से लेकर embedded systems के different application software बनाने के लिए best suited programming language है |
Explain Basic Structure of C programming जाने हिंदी में
Cohen Sutherland Line Clipping Algorithm जाने हिंदी मे
- ये बहुत ही Basic Language होने के कारण ही इसे सीखना बहुत ही आसान होता है.
- ये Language बहुत ही Structured होता है.
- इसके इस्तमाल से बहुत ही efficient programs लिखा जा सकता है.
- ये आसानी से बहुत ही low-level activities को handle कर सकता है.
- साथ ही इसे बहुत से computer platforms में compile किया जा सकता है.
Versions of C Language
C Language को Brian Kernighan and Dennis Ritchie ने 1978 मे publish किया था | C language के अब तक कई version आ चुके है जिन्हें हम निचे blocks मे दे रहे है |
- K & R – यह C language का original language है | इस version को 1978 मे लाया गया था | और इस version मे Standard I/O library जैसी function available थी |
- ANSI C and ISO C – इस version को American National Standards Institute ( ANSI ) and
International Organization for Standardization ( ISO ) के द्वारा 1989/1990 मे publish किया गया था | - C99 – इस version को 1999 मे publish किया गया था | और इस version मे कुछ नये feature add किये गये थे जैसे – inline functions, several new data types, long int आदि |
- C11 – इस version को 2011 मे publish किया गया था | और इस version मे भी कुछ नये feature add किये गये थे जैसे – library, including type generic macros, anonymous structures आदि |
- C18 – इस version को June 2018 मे publish किया गया था |
Note: – ये post आपको कैसी लगी अपनी राय हमें comment कर के बताये. और ये post आपको helpful लगी है तो अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा share करे ….. धन्यवाद
what is use of c language plz replay that
what is use of c language plz replay that